
आरा(बिहार)। सरकारी नौकरी में होने के बावजूद सोनू ने अपनी शादी में दहेज नहीं लेकर मिसाल कायम कर दी है। सोनू ने सारण जिले के कोठियां गांव लवली सिंह से दहेज रहित शादी किया है। उसने अपनी धूमधड़ाके के बजाय मां काली मंदिर, में सादगीपूर्ण तरीके से की। जहां दुल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार व गांव वाले आरा व छपरा से पहुंचे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KlqZ5u